Highlights

इंदौर

महिला प्रोफेसर से पति ने की मारपीट, नाक तोड़ी

  • 06 Aug 2022

इंदौर। पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद आए दिन सामने आते रहते हैं। अब तो प्रतिष्ठित घरानों के पति-पत्नी के बीच भी विवाद में पत्नी की नाक तोडऩे के मामले में पुलिस ने पीडि़त महिला प्रोफेसर की रिपोर्ट पर कारोबारी पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पति-पत्नी के बीच ये विवाद पहली बार नहीं हुआ है। इस मामले में पति पत्नी दोनों ही एक दूसरे खिलाफ 8 बार थाने में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। पत्नी को शक है कि पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है,अक्सर इसी बात को लेकर इनके बीच विवाद होते रहते हैं।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक अहिल्या माता कालोनी,राणीसती गेट में रहने वाली महिला प्रोफेसर कल्पना अग्रवाल की शिकायत पर उनके कारोबारी पति संजय अग्रवाल और देवर रितेश अग्रवाल के खिलाफ  मारपीट का केस दर्ज किया गया है। निजी कालेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत कल्पना और उसके पति संजय अग्रवाल के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहें। इन दोनों ने 8 बार तुकोगंज थाने में एक दूसरे बार शिकायतें भी की हैं। पीडि़त महिला प्रोफेसर ने बताया कि मेरे पति अक्सर मेरी बेटी को भी मेरे खिलाफ भड़काते रहते हैं। बेटी रिशिका संजय के साथ कहीं गई थी। मेैेने बेटी से पूछा कि तुम पापा के साथ कहां गई थी। तब बेटी ने ये बात अपने पापा को बता दी। उसके बाद विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पीडि़त का कहना है कि मेरे पति ने मेरी नाक तोड़ दी और देवर ने भी उनका साथ दिया। मेडिकल के बाद पुलिस ने पति संजय अग्रवाल और देवर रितेश अग्रवाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।