Highlights

इंदौर

महिला से लाखों की ठगी, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद केस दर्ज

  • 13 May 2022

इंदौर। एक महिला को दो जालसाजों ने चार लाख रुपए की चपत लगा दी। रुपए जमा कर अधिक लाभ का झांसा देकर डेली कलेक्शन के नाम पर उससे रुपए ले लिए। समय सीमा पूर्ण होने पर जब महिला ने रुपए मांगे तो वह टालने लगा। इस पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंची। बताया जाता है कि महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने कल केस दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार स्कीम 114, पार्ट -1 में रहने वाली पुष्पा पति स्व. अश्विनी कुमार दुबे ने बताया कि उनकी किराने की शॉप थी जो पति संचालित करते थे। रुपए बचत करने के लिए उन्हें परिचित ने दि यूनाइटेड क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में डेली कले?शन में रुपया बचत खाते में जमा करने की सलाह दी। वहीं बताया कि यहां उन्हें बैंक से भी ज्यादा मुनाफा होगा। इस पर पति ने 2017 में चार अकाउंट खोल रुपए जमा करने शुरू किए। वहीं 2018 में पीडि़ता के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उस समय जब रुपया निकालना चाह तो सोसायटी के कर्ताधर्ता शिवकुमार तिवारी, शिवकांत कटियार और नवीन मलहोत्रा ने कहा कि एक साल बाद पैसा मिलेगा। अभी तो उन्हें और जमा करना है। 2020 में भी जब रुपया नहीं मिला तो वह फिर उन लोगों से मिली। इस पर आरोपी ने फरियादी को चेक दिया। लेकिन आरोपियों के झांसे में आकर उसे कैश नहीं कराया था। बाद में जब रुपए मांगे तो उन्होंने दिए नहीं और चेक का भी समय निकल गया। ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस की शरण ली तो यहां कार्रवाई नहीं हुई उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। तब जाकर कल पुलिस ने जालसाजों पर खिलाफ केस दर्ज किया।
111111111111111