इंदौर। युवती के खुदकुशी करने के दो महीने बाद पुलिस ने उसकी मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि मां और बहन मिलकर युवती के साथ मारपीट करते थे, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली थी। विजयनगर पुलिस के मुताबिक़, पूजा पिता भैया लाल निवासी अनिल नगर ने करीब दो महीने पहले अपनी ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका की मां बबली और बहन सानु पर आत्महत्या के लिए उकस्साने का मामला दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला है कि, मां बबली पूजा के साथ मारपीट कर उसे प्रताडि़त करती थी। इसमें उसकी बहन सानू भी मां का साथ देती थी। इसी प्रताडऩा से तंग आकर पूजा ने आत्महत्या कर ली।
डूबे छात्र का दूसरे दिन मिला शव
इंदौर। महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के बामनिया कुंड में पिकनिक मनाने पहुंचे कॉलेज स्टूडेंट्स के समूह में एक छात्र सेल्फी लेने के दौरान कुंड में डूब गया। गुरुवार की देर रात तक पुलिस, एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी रही। लेकिन युवक नहीं मिला। शुक्रवार सुबह फिर से सर्चिंग की गई, तब कहीं जाकर करीब 40 घंटे बाद उसका शव मिला। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। यहां मेडिकैप्स कॉलेज का छात्र विनय जैन निवासी इंदौर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बामनिया कुंड पहुंचा था। इस दौरान झरने के ऊपरी वाले हिस्से पर सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुंड में डूब गया। दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना बडग़ोंदा पुलिस व ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की सर्चिंग शुरू की। देर शाम को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक कुंड में युवक की सर्चिंग जारी रही। लेकिन वह नहीं मिल सका। बडग़ोंदा थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने बताया की सेल्फी लेने के दौरान युवक कुंड में डूबा है। देर रात तक सर्चिंग के दौरान वह नहीं मिला। सुबह फिर से सर्चिंग की गई और दोपहर में उसका शव बाहर निकाला गया।
फांसी लगाकर आत्महत्या
इंदौर। एक व्यक्ति ने शुक्रवार को लगाकर जान दे दी। वह विजय नगर के बफार्नीधाम कॉलोनी में रहता था। पुलिस के मुताबिक वह कुछ दिनों से किसी बीमारी से त्रस्त था। जिसका उपचार भी करा रहा था। मृतक संजय पिता रामसेन (48) मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था। इंदौर में संजय सीएचएल अस्पताल में हाउस कीपिंग मैनेजर का काम करते थे। बीमार होने की वजह से वह काफी दिनों से काम पर भी नहीं जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
कुख्यात जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर। एक कुख्यात बदमाश के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छह माह के लिए जिलाबदर किया था, लेकिन वह क्षेत्र में ही घुम रहा था। जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर बदमाश संदिग्ध अवस्था में शहर में ही घुम रहा है। इस सूचना के बाद एक टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा, जिसने अपना नाम अभिषेक उर्फ छोटू पिता उत्तम बौरासी निवासी ऋषि नगर बताया। छोटू थाना बाणगंगा का बदमाश होकर इसके विरुद्ध आबकारी अधि., जान से मारने की धमकी, लड़ाई झगड़े जैसे गंभीर पांच प्रकरण पंजीबध्द है। उसके आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था। इसके बावजूद वह क्षेत्र में ही घुम रहा था। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से हथियार भी बरामद किया है।