इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोलबाग इलाके में डिलेवरी बाय सुनील वर्मा की हत्या के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, मृतक की पत्नी सहित उसके परिवार के चार लोगों की मौत के सदमे से हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
गुरुवार की रात को फूड डिलेवरी बाय सुनील पिता अमृतलाल वर्मा की लूट के इरादे से करोल बाग में हत्या हो गई। वह लेडी डाक्टर को भोजन देने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने लूट के इरादे से उसे रोका और चाकू के वार कर दिए। घायल होने के बाद भी सुनील करीब डेढ किमी बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा था लेकिन उसके बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। उधर, घटना के बाद से परिजनों की हालत खराब है। बताया जाता है कि सुनील की मौत के सदमे में चार परिजनों की तबियत बिगडऩे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
40 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ
इस मामले में पुलिस 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देख चुकी है,40 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन फिलहाल कोई नतीजा नहीं मिला है। पुलिस ने जो सीसीटीवी कैमरे देखे हैं उनमें किसी भी सीसीटीवी में आरोपी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
वह तो बेकसूर था, क्यों मार डाला
सुनील वर्मा मूल रुप से ब्यावरा का रहने वाला था। उसके परिजन भी इंदौर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के अफसरों से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द पकडऩे और उन्हें स त से स त सजा दिलवाने की बात कही। सुनील के पिता ने बताया कि मेरे बेटे ने किसका क्या बिगाड़ा था,वह तो बेकसूर था फिर उसे क्यों मार डाला। उसके जाने के बाद मेरी बहू की हालत तो बहुत ही खराब है। परिवार के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।
इंदौर
मामला फूड डिलेवरी बाय की हत्या का ... मृतक के चार परिजनों की तबियत बिगड़ी
- 03 Aug 2022