इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या केस में पुलिस की जांच लगातार जारी है। वहीं आरोपी राहुल नवलानी पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए वैशाली के मंगेतर मितेश से संपर्क साधा है। उससे आनलाइन बयान लिए जाएंगे। पुलिस ने मितेश से राहुल द्वारा भेजे वाइस मैसेज भी मांग लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित राहुल नवलानी 24 अक्टूबर तक रिमांड पर है। उसने मोबाइल फोन का डाटा फरारी के दौरान डिलीट कर दिया था। वैशाली का मोबाइल फोन अनलाक नहीं हो पाया है। पुलिस ने अब वैशाली के मंगेतर मितेश (कैलिफोर्निया) से संपर्क साधा है। दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन राहुल बीच में रोड़ा बन गया था। उसने मितेश को वाइस मैसेज भेजे थे। पुलिस ने राहुल द्वारा भेजे मैसेज मांगे है। जांच में शामिल अफसरों के मुताबिक, वैशाली के मन में राहुल का खौफ बैठ गया था। उसने पत्नी दीशा की अनुपस्थिति में उसे घर बुलाया था। संबंधों की जिद की और खूब मारपीट की। वैशाली ने सुसाइड नोट भी भेज दिया था। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी मेटा डाटा से भी छेड़छाड़ कर चुका है। पुलिस का जोर तकनीकी साक्ष्यों पर है
इंदौर
मामला वैशाली ठक्कर खुदकुशी केस ... मंगेतर से बयान लेगी पुलिस, आरोपी राहुल के मैसेज मांगे
- 22 Oct 2022