Highlights

इंदौर

युवक को मारे चाकू, शराब के रुपए नहीं देने पर किया हमला

  • 23 Aug 2022

इंदौर। शराब के के नशे लिए आरोपी ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। अरविन्द पिता रामपाल राजपूत निवासी भवानी नगर की शिकायत पर महेश और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी कल उसे घर के पास मिल गए थे। उन्होंने शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। उसे हाथ और पैर में चाकू लगा है। खून निकलने पर आरोपी वहां से भाग गए। वहीं भंवरकुआं में यश वर्मा पिता सुनील वर्मा को शराब के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार द्वारकापुरी में एक आरोपी ने स्मैक के लिए एक युवक को पीट दिया। धनराज पिता पुंजाजी निवासी दिग्विजय मल्टी की शिकायत पर विक्की मालवीय और राहुल लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी रास्ते में मिले और स्मैक पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। उसने रुपए नहीं दिए तो आरोपी ने धमकाया और मारपीट कर भाग निकले।