इंदौर। भोपाल के एक युवक की लाश इंदौर के होटल में मिली है। पुलिस को आत्महत्या का शक है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छोटी ग्वालटोली पुलिस को सूचना मिली थी कि सरवटे इलाके की होटल अशोका के एक कमरे में युवक का शव पड़ा है। पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि दरवाजा नहीं खोलने पर स्टाफ ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर लाश पड़ी हुई थी। युवक की पहचान भोपाल के पृथ्वीराज सुनारे,भीम नगर भोपाल के रुप में हुई है। शव को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक ने आत्महत्या की है। शव के मुंह से झाग निकल रहा था और खाना और शराब टेबल पर ही रखी हुई थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
युवक के मोबाइल से उसके परिजनों से संपंर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह केटरिंग का काम करता था और शनिवार को भोपाल से रवाना हुआ था। उसने होटल में भी शनिवार को ही कमरा लिया था। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की पड़ताल और परिजनों से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आएगी। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। शव का पीएम भी करवाया जा रहा है।
इंदौर
युवक की होटल में मिली लाश
- 17 May 2022