बीच बचाव करने वाले को भी किया घायल
इंदौर। पत्नी को ढूंढने आए युवक का बदमाश से विवाद हो गया। इस पर बदमाश ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग निकला।
घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार को कंडिलपुरा में हुई। फरियादी राजेंद्र पिता किशोरीलाल लोंगरे की रिपोर्ट पर आरोपी कालू उर्फ सतीश उर्फ नेपाली पिता कैलाश कौशल निवासी कंडिलपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैं अपने घर पर था, तभी मो. साजिद अपनी पत्नी की तलाश करता आया और दूसरी मंजिल पर चला गया। वहां कालू नेपाली से विवाद हो गया। इस पर कालू नेपाली ने मो. साजिद पर चाकू से जांघ में वार कर दिया। मैं बचाने पहुंचा तो मुझे भी घायल कर दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर
युवक पर चाकू से हमला
- 05 Jan 2023