इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जिन्होंने चार चोरियों में ही 2000000 से ज्यादा का सोना चांदी उड़ा लिया। दोनों आरोपी अलग-अलग शहरों में वारदात कर इंदौर आए और यहां भी वारदातें करने लगे थे। यहां सस्ते में सोना बेचने के चक्कर में धरा गए।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में सस्ता सोना चांदी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । टीम ने घेराबंदी कर राहुल प्रजापत निवासी अमरा पूरी भानगढ़ और सूरज पिता सुभाष मराठा निवासी सुखलिया को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनसे सोने चांदी के जेवर मिले सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने यह माल चोरी किया था। दरअसल आरोपी मोटरसाइकिल से अलग-अलग शहरों में घूम कर चोरी करते और इंदौर लाकर माल बेचते थे । आरोपी राहुल के खिलाफ बाणगंगा थाने में 3 मामले दर्ज हैं ,जबकि सूरज के खिलाफ हीरा नगर में 11 अपराध दर्ज है। अलग-अलग शहरों में चार जगह उन्होंने चोरियां की है और 20 लाख से ज्यादा का माल उड़ाया है।
इंदौर
लाखों के जेवरात चोरी करने वाले पकड़ाए
- 18 Aug 2022