इंदौर। लुटेरे ने एटीएम में कुर्सी पर बैठे गार्ड पर पीछे से हथौड़े से हमला किया। गार्ड खून से लथपथ हो गया। इसके बाद आरोपी उसे केबिन में खींचकर ले गया और कपड़े से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद कपड़े बदलकर आराम से चला गया।
वारदात इंदौर के पास पीथमपुर (इंडस्ट्रियल एरिया) में शुक्रवार तड़के हुई। यहां एक लुटेरे ने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी, हालांकि गार्ड ने आखिरी सांस तक लुटेरे का मुकाबला किया। आरोपी ने पहले एटीएम के बाहर लेटे हुए गार्ड के सिर में हथौड़े जैसी भारी चीज से वार किया। खून में लथपथ होने पर गार्ड उससे भिड़ गया। इस पर लुटेरा उसे एटीएम कैबिन तक खींचकर ले गया और गमछे जैसे कपड़े से गला घोंट दिया। यह पूरी वारदात 12 से 15 मिनट तक चली। पुलिस के प्रारंभिक तौर पर सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी कपड़े बदलते हुए दिख रहा है। फिलहाल वह फरार है।
घटना पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना के महू-नीमच रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई। बैंक मैनेजर चयन रूनीवाल को सर्वर रूम से सूचना मिली कि उनके पीथमपुर बैंक में लगे एटीएम में कुछ संदिग्ध हलचल दिख रही है, तुरंत पता करवाइए। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस सायरन बजाते हुए वहां पहुंची, हालांकि उससे पहले ही आरोपी फरार हो गया।
अंदर पड़ी थी लाश
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम के अंदर और बाहर खून पड़ा है। अंदर सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह(55) की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे। पूरे मामले की गम्भीरता से जांच में जुटे। घटना शुक्रवार सुबह 3.30 से 4 बजे की बताई जा रही है।
काट नहीं सका एटीएम
आरोपी ने एटीएम के बाहर कुर्सी पर बैठे गार्ड को पहले पीछे से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया, फिर उसे खींचकर अंदर ले गया। गार्ड ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आरोपी ने गमछेनुमा कपड़े से गार्ड का गला घोंट दिया। आरोपी अपने साथ कटर मशीन लाया था। उसका मकसद एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी निकालना था। पर गार्ड के प्रतिरोध की वजह से वह रुपए नहीं ले सका। उससे मशीन नहीं कटी।
मुंह पर कपड़ा लपेटकर आया था
वारदात के बाद घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया, ताकि आरोपी की पहचान आसान हो सके। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी मुंह पर कपड़ा लपेटकर आया था। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने किया चक्काजाम
गार्ड की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों परिजन और समाजजन घटना स्थल पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महू-नीमच फोरलेन को जाम कर दिया। दो घंटे बाद पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल सका। परिजनों सीएसपी को मांग पत्र दिया है जिसने आर्थिक मुआवजा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है।
इंदौर
लुटेरे की एटीएम गार्ड की हत्या, पहले हथौड़ा मारा, फिर गला घोंटा
- 22 Oct 2022