Highlights

इंदौर

लेडी डॉक्टर से ठगी, पुलिस ने वापस कराए दो लाख रुपए

  • 28 Oct 2022

इंदौर। आन लाइन फ्राड रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्प लाइन को शिकायत बाद पीडि़त लेडी डाक्टर के खाते से 1.98 लाख की ठगी किए पैसे रिफंड हो गए। दूसरी ओर परदेशीपुरा में एक पीडि़त के खाते से गायब हुए एक लाख रुपए वापस नहीं मिल पाए। उस मामले में करीब दो माह बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
लेडी डाक्टर से ठग ने सीआरपीएफ अफसर बनकर टीम की जांच के बहाने पेमेंट करने के बहाने उनके पेटीएम वालेट की जानकारी ली और उसके बाद उनके खाते से दो बार में 1.98 लाख रुपए निकाल लिए। सायबर हेल्प लाइन पर शिकायत बाद लेडी डाक्टर के खाते में ये पैसे वापस आ गए। लेडी डाक्टर की शिकायत के बाद फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा डॉक्टर आवेदिका प्रियंका से संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा स्वयं को आईडी प्रूफ के साथ सीआरपीएफ फोर्स का अधिकारी बताकर एवं 25 फोर्स के स्टाफ की लिस्ट भेजते हुए झठे विश्वास में लेकर डॉक्टर आवेदिका को सीआरपीएफ स्टाफ की स्वास्थ जांच कराने के लिए संपर्क करते फीस पेमेंट करने के नाम पेटीएम वॉलेट के माध्यम से ठग का क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं राशि आवेदिका से डलवाते हुए आवेदिका का यूपीआई पिन डलवाकर 99,000/- रुपए खाते से आहरित कर ठगी की गई, उसके बाद जब आवेदिका ने ठग को बोला कि पेमेंट प्राप्त होने की जगह कट गया तो ठग द्वारा पैसा रिफंड करने के नाम से दुबारा उसी तरीके से 99,000/- रुपए की ठगी की गई, इस प्रकार आवेदिका के साथ कुल 1,98,000/- रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी। क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल ने आवेदिका से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर डॉक्टर आवेदिका की आहरित राशि 1,98,000/-  रूपये आवेदिका  के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।