इंदौर। देशभर के एयरपोर्ट के साथ देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी रविवार से विंटर शेड्यूल लागू हो गया। किसी नए शहर की उड़ान शुरू नहीं होने से यात्रियों और एजेंटों में निराशा है, लेकिन रात की पुणे उड़ान शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। इस साल की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एयर इंडिया वन विमान के लिए रनवे के टर्नपैड चौड़े करने का काम किया गया था। इस कारण एयरपोर्ट पर रात 11 से सुबह 6 बजे तक संचालन बंद कर दिया गया था। दो माह पहले काम पूरा हो गया लेकिन किसी एयरलाइंस ने रात की उड़ान शुरू नहीं की थी। अब इंडिगो ने रात ढाई बजे की उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इससे अब एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं बेंगलुरु की उड़ान भी सुबह 5.30 बजे जाएगी। प्रबंधन ने बताया कि 1 नवंबर से इंडिगो की चंडीगढ़ उड़ान शुरू होने जा रही है। उम्मीद कर रहे हैं बीच शेड्यूल में भी कुछ उड़ानें शुरू हो जाएगी।
इंदौर
विंटर शेड्यूल लागू, पुणे उड़ान शुरू होने से रातभर खुला रहेगा इंदौर एयरपोर्ट
- 31 Oct 2022