Highlights

इंदौर

वृद्ध से मारपीट में मौत, हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

  • 21 Oct 2022


इंदौर। दुकान से सिगरेट लेने के बाद जब युवक जाने लगा तो वृद्ध दुकानदार और उसके बेटे ने सिगरेट के रुपए मांगे, इस पर वह भड़क और मारपीट करने लगा। बेटे को बचाने आए वृद्ध को उसने कोहनी से सीने पर ऐसा मारा कि वह उठे ही नहीं। उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सांवेर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम की है। पुलिस बताया कि अजय गैही निवासी ग्राम बड़ा रावला की शिकायत पर क्षेत्र में ही रहने वाले नरेंद्र उफऱ् कालू सोनी के खिलाफ हत्या और मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है। गुरुवार की शाम नरेंद्र अजय की दुकान पर आया और सिगरेट पीकर जाने लगा जब उससे अजय व उसके पिता चंदनलाल (67) ने सिगरेट के पैसे मांगे तो वह विवाद करने लगा और इस दौरान गालियां भी दी। गाली देने का विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया।  इस दौरान चंदनलाल चंदनलाल बीच बचाव करने लगे तो उसे आरोपी नरेंद्र नें कोहनी से जोर से छाती पर मार दिया। इससे वह वहीं पर गिर पड़े। इसी बीच आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकला। वहां मौजूद बेटे व अन्य चंदन लाल को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सांवेर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।