Highlights

इंदौर

विशेष सतर्कता माह मनेगा जोर शोर से

  • 18 Oct 2022

इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के मानद सचिव तरुण व्यास ने बताया कि आज एमएसएमई टूल रूम (इंडो जर्मन  टूल रूम) में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विशेष स्वच्छता अभियान 20 के अन्तर्गत विशेष सतर्कता माह को जोरदार तरीके से मानये जाने पर विचार विमर्श हुआ। अध्यक्ष योगेश मेहता ने टूल रूम के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत न केवल बाह्य स्वच्छता रहेगी वरन कार्यालयों आदि संस्थानों की आंतरिक स्वच्छता जिसमें काम करने के टेबल, ड्रावर, केबिनेट, रेक्स आदि की स्वच्छता के साथ पुरानी फाईले / रेकार्ड आदि का डिस्पोजल आदि भी होगा जिससे वातावरण स्वच्छ बना रहे। योगेश मेहता ने कहा कि जमीनी स्तर पर और पूरे समाज में स्वच्छता अभियान के वास्तविक बदलाव को महसूस करने के लिए समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर यह अभियान चलाया जायेगा तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने को पूर्ण करने के लिए समग्र स्वच्छता परिणामों में सुधार कर समाज के आखिरी छोर तक बदलाव लाने पूरा प्रयास होगा। बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मानद सचिव तरूण व्यास, गिरीश पंजाबी अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित हुए।