समान नंबर की दो कीमतें, किसको मिलेगा किसी के पास जवाब नहीं
इंदौर। वीआइपी नंबरों की नीलामी को केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर शुरू किए हुए दो दिन बीत गए है। कल गुरुवार को विजेताओं की घोषणा की गई है, लेकिन इसमें कई अनसुलझे सवाल है, जो विभाग के साथ साथ वाहन मालिकों के लिए भी परेशानी का कारण बनेंगे। इधर इन सवालों के जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है।
एक महीने बाद सोमवार से शुरू हुई वीआइपी नंबर की नीलामी में लोग उत्साह दिखा रहे है। बुधवार सुबह तक 34 नंबरों पर बोली लग गई थी। जिसमें 0001 नंबर शामिल है। इसके अलावा 9000 और 9999 नंबर पर भी बोली लग गई है। सोमवार से शुरू हुई बोली अब गुरुवार शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं एक नंबर पर दो बोली लगाने पर अधिकतम 24 बार तक बोली लग सकेगी। इसके बाद गुरुवार को ही विजेता घोषित किया जाएगा। नई व्यवस्था में हर सप्ताह बोली लगेगी, जबकि पहले की नीलामी माह में केवल दो बार आयोजित होती थी। इससे नंबर खरीदने के लिए कम मोके मिलते थे। एजेंटों के अनुसार सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सभी वाहनों खासकर दो पहिया और चार पहिया के एक ही नंबरों की सीरीज शुरू कर दी गई है। लेकिन विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नंबरों की आधार कीमतें भी बढ़ जाएगी या नहीं बढ़ेगी।
इंदौर
वाहन पोर्टल पर वीआइपी नंबरों की उलझन भरी नीलामी
- 25 Aug 2022