इंदौर। बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्ठा कर उन्हें भडक़ाकर शहर जलाने की बात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान वायरल वीडियो से ही की गई थी। आरोपी ने भीड़ में शहर को जलाने की धमकी भी दी थी। पास में खड़े साथियों को एक दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था। जो सर तन से जुदा करने के नारे लगा रहे थे। इस मामले में आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सदर बाजार पुलिस ने उवेश उर्फ आवेश पुत्र इस्तियाक अहमद उर्फ गुड्डू निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी और साथी तौसिफ पुत्र अब्दुल रउफ निवासी जूना पीठा को पकड़ा है। दोनों को रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उवेश ने गुरुवार को भीड़ इकट्ठा कर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। इतना ही नहीं उसने भीड़ को संबोधित करते हुए इंदौर शहर को आग के हवाले करने की बात भी कही थी। उवेश ने वीडियो में कहा था कि शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो पहले प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी या उन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो इंदौर शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
आग लगाने वालों की मानसिकता को आग लगाना जरूरी-विजयवर्गीय
शहर को आग के लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजी जताई थी। उन्होंने एक बयान में बताया था कि दिन रात एक करके शहर को नंबर वन बनाया है। यह पुलिस अफसरों के लिये एक चेतावनी है। हम भी ऐसे लोगों से निपटने के लिये तैयार हैं। ऐसे लोगों की मानसिकता को आग लगाना जरूरी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एकाएक आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की थी।
सर तन से जुदा वाले साथी भी पकड़ाए
उवेश के साथ वीडियो में उसके और साथी शाहिद और शादाब भी दिख रहे थे। जो भीड़ को सर तन से जुदा नारे लगाने के मामले में उकसा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया था। एक दिन पहले ही सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ा और जेल भेज दिया। अफसरों के मुताबिक अभी भी ओर साथियों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
शहर को जलाने की धमकी देने वाला पकड़ाया, अभी और साथियों की तलाश
- 30 Jan 2023