Highlights

इंदौर

शहर में आज से रात का तापमान कम होगा जिससे ठण्डक महसूस होगी

  • 27 Oct 2022

-  हवाओं के कारण मौसम ने बदला रुख
इंदौर। इस बार अक्टूबर के 10 दिनों तक हुई बारिश के बाद अब मौसम साफ है। दीपावली के दिन भी मौसम साफ खुशनुमा रहा और शाम होते ही ठण्डक महसूस होने लगी। दरअसल, हर दीपावली पर मौसम का रुख कुछ ऐसा ही रहता है।
अब रात को ठंड महसूस होगी
अब जिस प्रकार का सिस्टम है उसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब आगामी 10 दिनों तक दिन में ऐसा ही साफ रहेगा जबकि रात का तापमान कम होगा जिससे ठण्डक महसूस होगी। दरअसल अभी ठण्ड को प्रभावित करने वाले विक्षोभ नहीं हैं। इस महीने केवल एक बार विक्षोभ आया जिसकी वजह से बादल छाए थे लेकिन एक हफ्ते से ऐसी स्थिति नहीं है।
पूर्वी दिशा से ही हवा आ रही है
बताया गया है की  हवा की बात की जाए तो अभी अधिकांश समय पूर्वी दिशा से ही हवा आ रही है। इसी दिशा जब उत्तरी होगी तो कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी। हालांकि इंदौर में ठण्ड के मौसम में हवा की दिशा उत्तरी-पूर्वी रहती है। यही कारण है कि आसपास के जिलों के मुकाबले इंदौर में ठण्ड कम महसूस होती है। दूसरी ओर उत्तर भारत में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। मानसून बिदा होने के साथ ही हवा की दिशा भी बदलने लगती है। इसके चलते ऐसे परिवर्तन होते हैं।