Highlights

जबलपुर

शाह बोले-कमलनाथ ने एमपी को लूटा,कांग्रेस का एटीएम बनाया, कहा- 17 तारीख को भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही

  • 15 Nov 2023


रीवा/जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने जबलपुर में कहा कि बनिया हूं, हिसाब-किताब लेकर आया हूं। कमलनाथ ने एमपी को कांग्रेस का एटीएम बना कर रखा था। उन्होंने कहा, ह्यजबलपुर 1857 की क्रांति और मुगलों के खिलाफ लड़ाई का बड़ा केंद्र रहा है। यही जबलपुर है, जहां रघुनाथ और शंकर शाह हंसते-हंसते तोप के सामने खड़े हो गए। रानी दुर्गावती ने अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिए।ह्णशाह ने जबलपुर से अपना जुड़ाव बताते हुए कहा, ह्यमैंने युवावस्था में जबलपुर में 11 दिन तक पिसनहारी की धर्मशाला में रहकर रघुनाथ और शंकर शाह के इतिहास पर शोध किया था।
जबलपुर में सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित बनाने का काम किया है। परिवारवादी कांग्रेस मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी: ये चुनाव दो खेमों के बीच है। एक खेमा कांग्रेस का है, जिसमें कमलनाथ और बंटाढार अपने-अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। बेटे-बेटी को कुर्सी दिलाने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश का क्या भला करेगी। हर जगह भाजपा की लहर देखी, फिर सरकार बनेगी: मैं चंबल-ग्वालियर गया, सागर गया, भोपाल गया। जबलपुर दूसरी बार आया। मैंने हर जगह भारतीय जनता पार्टी की लहर देखी है। ये तय है कि 3 दिसंबर को प्रचंड बहुमत के साथ यहां फिर से भाजपा सरकार बन रही है।