इंदौर। दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हीरानगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतक बालमुकुंद पिता लक्ष्मीनारायण निवासी वीणा नगर है। वह फल का ठेला लगाता था। वीणानगर लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई। नेमावर रोड पर भी शुक्रवार को 60 वर्षीय वृद्ध की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। खुड़ैल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पिकअप वेन चालक पर केस दर्ज
इंदौर। बुधवार रात महू इंदौर रोड पर एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन सामने से आ रही एक मारुती वेन में जा घुसी थी जिसमे ड्रायवर की मौत हो गयी थी व चार लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस नें पिकअप वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। किशनंगज पुलिस के अनुसार रोहन दुबे की शिकायत पर एमपी 10 जी 2443 के चालक के खिलाफ 304 ए ,279 व 337 का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महू इंदौर रोड स्थित विजय कोल्ड स्टोरेज के सामने तेज रफ़्तार पिकअप वेन चालक नें लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही बे मारुती वेन को टक्कर मार दी थी। जिसमे ड्रायवर असलम की मौके पर ही मौत हो गयी थी व उसमें सवार जीतेन्द्र दुबे, कुश दुबे, मोहित दुबे व भूषण दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में पिकअप वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन जप्त कर लिया है।
हथियारबाज पकड़ाए
इंदौर। पुलिस ने दो बदमाशों को छूरा लेकर घूमते हुए पकडे है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि चोइथराम मंडी में शिवा पिता मोहन कुशवाह निवासी रिंग रोज कालोनी को छूरा लेकर घूमते हुए पकड़ाया है। उसके खिलाफ आर्मस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार एमजी रोड पुलिस ने नंदलालपुरा मंडी से दीपक निवासी नार्थतोड़ा को छूरा लेकर घूमते हुए पकड़ा है।