इंदौर। गौतमपुरा स्थित अपेक्स एकेडमी स्कूल में आठवीं की दो छात्राओं महक पिता प्रकाश बलसारा और वंशिका प्रकाश बलसारा ने स्कूल प्रबंधक अमन जायसवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी फीस भरने के बावजूद उन्हें उनकी टीसी नहीं दी जा रही है। हमने 2021 में 10वीं पास कर ली है। अब हम कक्षा 11वीं सरकारी स्कूल गौतमपुरा में पढऩा चाहती हैं, लेकिन संचालक के टीसी नहीं देने से हमारी पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी। मामले में स्कूल संचालक अमन जायसवाल का कहना है कि दोनों छात्राओं ने 2018-19 और 2019-20 की एक भी रुपया फीस नहीं जमा कराई है। दोनों पर करीब 96 हजार रुपये की फीस बकाया है। हम उनसे लाकडाउन की फीस नहीं ले रहे हैं। हमने छात्राओं के पालक से कहा कि अगर आप एकमुश्त नहीं दे सकते हो तो किस्तों में भी हम फीस लेने को तैयार हैं या फिर आप हमें चेक दे दीजिए। हम आपको टीसी दे देते हैं, लेकिन फीस नहीं दी गई। संचालक के मुताबिक उनके पास सभी विद्यार्थियों द्वारा जमा की गई फीस की सभी रसीदें मौजूद हैं। इसकी जांच भी की जा सकती है।
इंदौर
स्कूल संचालक नहीं दे रहे टीसी दो छात्राओं ने लगाया आरोप
- 07 Aug 2021
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
