Highlights

इंदौर

सूने मकानों में घुसे चोर, ताले तोड़े ले गए लाखों के जेवरात

  • 12 May 2022

इंदौर। चोरों ने अलग- अलग सूने घरों के ताले तोड़े और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमित पिता चंद्रकांत द्विवेदी निवासी अनुराग नगर के सूने घर में चोरी की घटना हुई। दर्ज कराई रिपोर्ट में अमित द्विवेदी ने बताया कि वहां अकाउंटेंट है और परिवार सहित 8 मई को रिश्तेदार की यहां शादी समारोह में भाग लेने गए थे लौटे तो चोरी का पता चला। चोर 3 लाख से अधिक के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए।
इसी प्रकार फरियादी गीता देवी पति शिव शंकर चौहान निवासी विजय नगर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए । पुलिस के मुताबिक चोर कितने का माल ले गए हैं या अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, परस्पर नगर में रहने वाले राहुल पिता महेश चंद्र सोनी के यहां चोरी की घटना हुई।। राहुल सोनी के मुताबिक चोर ने अलमारी में रखे सोने की 4 चेन एक हार दो मंगलसूत्र और 24 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए। चोरी की एक अन्य घटना रामचंद्र नगर में हुई। यहां रहने वाले अभी मनोज पिता राजेंद्र दुबे के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 2 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।