Highlights

इंदौर

सीनियर सिटीजन पंचायत में 11 मामले सुलझाए

  • 04 Aug 2022

इंदौर। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में बुधवारक ो 19 मामले पहुंचे थे, जिनमें से 11 प्रकरणों का पुलिस ने समाधान किया है। वहीं आठ मामले में अगली तारीख दी गई है।
पुलिस पंचायत में छतरीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकनायक नगर प्रफुल टॉकीज के पास के 7& वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा अपने  बेटे एवं बहू के विरुद्ध  शिकायत की गई कि बहू बेटे द्वारा प्रताडि़त किया जाता है। बहू बेटे जब उपस्थित रहे और पुलिस के द्वारा वृद्ध से संपर्क किया गया तो दोनों पक्षों के मध्य सहमति हुई। गलती के लिए माफी मांगी मेरे से गलती हो गई है, पिछले 22 वर्षों से बेटामेरी सेवा कर रहा है। कुछ गलतफहमी हुई जो अब नहीं रहेगी।
गांधीनगर क्षेत्र के पालाखेड़ी की एक सीनियर सिटीजन का भूखंड जिसकी रजिस्ट्री नामांतरण एवं कब्जा पत्र जारी हुआ था, उसके भूखंड पर निर्माण प्रारंभ करने पर किसान द्वारा आपत्ति ली गई। किसान ने निर्माण नहीं करने की धमकी दी। हितग्राही ने शिकायत करने पर पुलिस पंचायत ने किसान की मनोदशा जो बिल्डर के विपरीत रही है को समझ कर विवाद बिल्डर से है ना कि हितग्राही से किसान के अपने दर्द की प्रतिक्रिया हितग्राही पर निकालने पर पंचायत की समझाइश के पश्चात हितग्राही को कब्जा देने एवं निर्माण की अनुमति देने के लिए तैयार हो गए सीनियर सिटीजन हितग्राही को न्याय मिला किसान ने भी उसे अपना सहयोग प्रसन्नता के साथ देने का वादा किया
मकान का कब्जा दिलवाया
एरोड्रम के 60 फिट रोड स्थित नगर निगम द्वारा आवंटित भवन मैं 75 वर्षीय वृद्धा की शिकायत की उसके मकान पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है। इस पर आवेदक को बुलाया गया समझाने पर सहमति बनी कि नगर निगम कार्यालय में जाकर समस्या का हल कर लेंगे।
वहीं एक शराबी दामाद सास-ससुर को धमकी दे रहा था। कि उसने मकान का निर्माण किया है। इस पर दामाद को बुला कर समझाया गया तो उसने आगे से विवाद नहीं करने की बात कहीं।