Highlights

इंदौर

सीयूईटी पीजी काउंसलिंग में 18 कोर्स की 1100 सीटें, 27 तक होंगे पंजीयन

  • 21 Oct 2022

इंदौर। दस विभागों से संचालित होने वाले स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीयूईटी काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी पंजीयन करवा सकते हैं। दस विभागों से संचालित 18 कोर्स की 1100 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है। इसमें 17 एमबीए और एक एमए पत्रकारिता पाठ्यक्रम शामिल है। 27 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि काउंसलिंग 1 से 5 नवंबर तक चलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से परीक्षा देने वाले चालीस हजार विद्यार्थियों का डाटा मिला है। उसमें से पहले चरण में दस हजार विद्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।
आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, कामर्स, इकोनामिक्स, डाटा साइंस, कंप्यूटर साइंकस, सोशल साइंस विभाग से संचालित 18 कोर्स में आवेदन बुलवाए हैं। एक हजार रुपये पंजीयन शुल्क रखा है। एसटी, एससी, ओबीसी, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और जम्मू-कश्मीर कोटे की 1100 सीटें हैं। विश्वविद्यालय ने इन सीटों पर दस गुना आवेदन मांगवाए हैं। करीब दस हजार रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा है। तीन दिन के भीतर अभी तक डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स में रुचि दिखाई है।
आल इंडिया रैंक के आधार पर होगी काउंसलिंग - अधिकारियों के मुताबिक, एसटी-एससी और ओबीसी सीटों पर प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सामान्य श्रेणी सीटों की पर आल इंडिया रैंक के आधार पर काउंसलिंग होगी। प्रवेश समिति के सदस्य डा. कन्हैया अहूजा का कहना है कि सीयूईटी में देशभर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। करीब चालीस हजार विद्यार्थियों का डाटा विश्वविद्यालय को मिला था। उसके आधार पर दस हजार रैंक वाले विद्यार्थियों को पीजी की पहले चरण की काउंसलिंग में बुलाया है। 31 अक्टूबर को ग्रुप ए में आने वाले पाठ्यक्रमों में एनआरआइ और कर्मचारी कोटे की सीटें आवंटित होंगी। एनआरआइ की 50 सीटें पर विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इसके लिए तीन गुना फीस चुकाना होगी।