नई दिल्ली. इस बीच अचानक खबर आई है कि धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौट आए हैं. वह निजी कारणों से लौटे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्वीट कर बताया कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल-2020 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
33 साल के सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद वह आईपीएल के संक्षिप्त अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे. वह टीम के साध दुबई रवाना हुए थे, जहां सीएसके टीम 'ताज' में ठहरी है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं. खबरों के मुताबित वह गेंदबाज दीपक चाहर बाताए जा रहे हैं.
credit- PunjabKesari