Highlights

इंदौर

हरियाली तीज के साथ मनाया हरियाली उत्सव

  • 02 Aug 2022

मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पत्नी श्रीमती जूही भार्गव सहित सैकड़ों मातृशक्ति हुई कार्यक्रम में हुई शामिल
इंदौर। राजेंद्र नगर स्थित ट्रेजर फैंटसी कालोनी का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा था। सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियां यहां पर हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली महोत्सव बनाने के लिए पहुंची थी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मप्र शासन की मंत्री सुश्री उषाजी ठाकुर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती जूही भार्गव भी शामिल हुई। सभी ने एक साथ मिलकर पर्यावरण की रक्षा एवं पौधे लगाने का संकल्प भी इस अवसर पर लिया।
शहर में हरियाली तीज उत्सव की धूम रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रविवार को उत्सव का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में दिव्य ज्योति महिला मंडल द्वारा हरियाली महोत्सव का भव्य आयोजन ट्रेजर फैंटेसी में किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा समर्थित रंगवासा की पंच श्रीमती ममता मुकेश शर्मा और समाजसेविका श्रीमती सरिता शर्मा ने बताया कि आयोजन में करीब 700 मातृशक्तियां हरे रंग की ड्रेस पहनकर शामिल हुई। चूंकि आयोजन हरियाली तीज के उपलक्ष्य में किया गया था इसके चलते ड्रेस कोड भी ग्रीन ही रखा गया था। मौसम खराब होने को देखते हुए वाटरप्रूफ डोम बनवाया गया था।
एक पौध जरूर लगाएं - मंत्री ठाकुर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषाजी ठाकुर ने आयोजन के लिए सभी मातृशक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मातृशक्तियां एक-एक पौधा लगाए और इसकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लें।
समस्या तत्काल हल होगी - श्रीमती भार्गव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती जूही भार्गव ने कहा कि मैं अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि इतनी सारी मातृशक्तियां एक साथ हैं। आपकी कालोनी या क्षेत्र में कोई समस्या हो तो अवगत कराएं वह तत्काल ही हल होगी। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
सावन के गीत गाए, झूला झूले
कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलते हुए तीज व सावन के गीत गाए। तो वहीं कुछ महिलाओं ने कार्यक्रम में मेहंदी भी लगाई। श्रीमती ममता शर्मा और श्रीमती सरिता शर्मा को इस भव्य आयोजन के लिए उपस्थित महिलाओं ने बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास संस्कृति के प्रसार में सहायक रहेगा।
प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
इस अवसर पर मटकी फोड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता मातृशक्तियों को प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने साथ में भोजन भी किया।