Highlights

इंदौर

हंसदास मठ पर कल सजेगी नागलोक की जीवंत झांकी

  • 18 Aug 2022

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में झूलन लीला, माखन-मिश्री के भोग सहित विभिन्न आयोजन
इंदौर। बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य के उपलक्ष्य में  शुक्रवार 19 अगस्त को मनोहारी झांकी सजाकर आकर्षक और रंगीन फव्वारों के बीच में भगवान रणछोडज़ी को नागलोक में विराजित किया जाएगा। भगवान के नौका विहार की झांकी भी सजेगी।
महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार 19 अगस्त को रात 12 बजे मनाया जाएगा। मठ के पं.पवनदास शर्मा ने बताया कि सायं 6 बजे से मठ स्थित शहर के सबसे बड़े 6 फीट ऊंचे राधाकृष्ण के विग्रह वाले राधा कृष्ण मंदिर में लड्डू गोपाल की भव्य झांकी का निर्माण गुरुवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। शुक्रवार को झूलन लीला, तुलसी अर्चना एवं माखन मिश्री के भोग के आयोजन भी होंगे। रणछोड़ मंदिर राधाकृष्ण सहित सभी देवालयों के समक्ष रंगीन फव्वारे लगाए जाएंगे। सम्पूर्ण मंदिर परिसर में आज से ही विद्युत एवं पुष्प श्रृंगार कर दिया गया है, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।