10 से अधिक भक्तों ने हाथों-हाथ कराए पंजीयन
इन्दौर 10 नवंबर। छत्रीबाग जन सेवा समिति के सदस्यों ने प्रतिवषार्नुसार निकाली जाने वाली 13 दिवसीय इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा के लिए बैठक कर रूपरेखा तैयार की। भक्तों ने इस वर्ष पदयात्रा महोत्सव के दौरान मानव सेवा कार्य करने के साथ ही इन्दौर से शिर्डी तक के मार्ग में राहगीरों को मानव सेवा कार्यों के साथ ही रक्तदान-महादान का संदेश देने जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। छत्रीबाग जन सेवा समिति संरक्षक रज्जू पंचौली अध्यक्ष रमेश मोटवानी ने बताया कि 13 दिवसीय सांई पदयात्रा की 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक निकाली जाएगी। 13 दिवसीय पदयात्रा की रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है। इस वर्ष पदयात्रा महोत्सव के दौरान मानव सेवा कार्य करने के साथ ही इन्दौर से शिर्डी तक के मार्ग में राहगीरों को रक्तदान-महादान करने का संदेश भी दिया जाएगा। वहीं छत्रीबाग जनसेवा समिति द्वारा आयोजित इस 13 दिवसीय पदयात्रा के लिए 10 से अधिक सांई भक्तों ने हाथों-हाथ पंजीयन कराया साथ ही अन्य भक्तों के लिए पंजीयन करने की व्यवस्था भी सोशल मीडिया सहित कार्यालय से शुरू की जा चुकी है।
इंदौर
13 दिवसीय सांई पदयात्रा की रूपरेखा तैयार
- 11 Nov 2022