Highlights

इंदौर

14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा पर चलेगा स्वच्छता अभियान

  • 05 Aug 2022

इंदौ। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष  गौरव रणदिवे ने बताया कि देश के  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी तारतम्य मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निदेर्शानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक नगर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें सर्वप्रथम 10 अगस्त को संपूर्ण महानगर में रिले बाइक रैली विधानसभा वार निकाली जाएगी उसके पश्चात 12 अगस्त को वार्ड स्तर पर रघुपति राघव राजा राम एवं वंदे मातरम पूर्ण गीत के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं 14 अगस्त को इंदौर महानगर के समस्त महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक  लगभग 1 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा साथ ही सभी सरकारी भवनों, समस्त सरकारी कर्मचारियों के निवास पर, सरकारी अधिवक्ताओं के निवास पर ,सभी पुलिस चौकीयो पर, सभी शिक्षण संस्थाओं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ ही सार्वजनिक भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम होगा।
नगर स्तर पर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी नगर महामंत्री  सविता अखंड  सुधीर कोल्हे एवं  संदीप दुबे साथ ही मंडल स्तर पर सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री को सौंपी गई है।
बैठक में नगर अध्यक्ष , अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष  सावन सोनकर महापौर  पुष्यमित्र भार्गव विधायक  रमेश मेंदोला  मालिनी गौड़ श्री महेंद्र हार्डिया श्री आकाश विजयवर्गीय प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा नगर महामंत्री श्रीमती सविता खंड श्री संदीप दुबे सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ,प्रदेश पदाधिकारी नगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड संयोजक उपस्थित रहे।