Highlights

इंदौर

14 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड

  • 11 Jan 2023

भोपाल में कोहरे के कारण 9 दिन में 10 लाख रु. के 1400 रिजर्व ट्रेन टिकट कैंसिल
इंदौर। मध्यप्रदेश में ठंड का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन 14 जनवरी से कड़ाके की सर्दी का एक और दौर आएगा। घना कोहरा और कोल्ड वेव चलेगी। इससे रात के साथ दिन भी सर्द रहेंगे। जनवरी के शुरुआती दिनों में लगातार पड़े कोहरे का असर हवाई और ट्रेन यातायात पर पड़ा है।
ठंड में कमी जरूर आई है, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अब भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। नौगांव, पचमढ़ी, ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रिकॉर्ड ठंड है। यहां पारा ढाई से चार डिग्री के बीच चल रहा है। दिन में जरूर थोड़ी राहत है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। यह स्ट्रॉन्ग है। इसके कारण दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है। इस कारण उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड पडऩे और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। इसका असर भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में 14 जनवरी से दिखने लगेगा। दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना है। ऐसे में मकर संक्रांति का पर्व कड़ाके की ठंड में ही मनेगा।