Highlights

राज्य

25 लाख के सवाल का गलत जवाब

  • 12 Aug 2022

सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर केबीसी में 3 लाख 20 हजार ही जीतीं
सिंगरौली। सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ गुर्जर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति  (केबीसी) में 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सकीं। इससे पहले वह 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकीं थी, लेकिन 25 लाख रुपए के लिए आए सवाल का उन्होंने गलत उत्तर दिया, जिससे वो पहले पड़ाव की राशि यानी सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सकीं।
25 लाख रुपए के लिए उनसे ये सवाल किया गया था - तेलंगाना का रामप्पा मंदिर, जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, इनमें से किससे अपना नाम प्राप्त करता है। इसके ये ऑप्शन थे -  एक राजा, एक पंडित, एक सेनापति, एक मूर्तिकार। संपदा ने इस सवार का जवाब एक पंडित चुना जो गलत उत्तर था।
इससे पहले शो के दौरान चर्चा में अमिताभ बच्चन को पता लगा कि संपदा डिप्टी कलेक्टर हैं तो उन्होंने कहा- अरे आप तो सरकार हैं। जिसको चाहे अंदर कर सकती हैं। संपदा ने ठहाके लगाते हुए कहा- नहीं सर, सरकार तो आप हैं। सवालों के उत्तर सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि कहां से इतना ज्ञान प्राप्त किया, जाते जाते हमें भी ज्ञान दे जाना। अमिताभ बच्चन ने संपदा सर्राफ की अभिनेता सोनू सूद से बात कराई। इस दौरान सोनू सूद ने बताया कि किस तरह कोविड पीडि़तों की मदद में संपदा ने भी अहम भूमिका निभाई।
डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ गुर्जर का चयन केबीसी के लिए हुआ था। करीब एक पखवाड़ा पहले कार्यक्रम की शूटिंग कर ली गई है। संपदा ने बताया कि चयन के बाद भोपाल में ऑडिशन हुआ। उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया। वहां कार्यक्रम की शूटिंग हुई। डिप्टी डीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिले के अफसरों से लेकर कर्मचारियों में उत्सुकता देखी गई है।
गरीबों को दान करेंगी राशि
संपदा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के कई डायलॉग बहुत अच्छे लगे। कई बातें हुई जो सदैव याद रहेंगी। उन्होंने बताया कि वे शो में जीती गई राशि को गरीब, बुजुर्गों की सेवा में अर्पित करेंगी। वह खुद कार्यक्रम देखने के लिए उत्साहित हैं। टीवी पर शो का एड देखकर बधाई देने के लिए रोज लोगों के फोन आ रहे हैं।