मकान मालिक सोता रहा और हो गई चोरी की वारदात
इंदौर।मकान मालिक घर में सोता रहा और नौकर 3 लाख रुपए नकद, सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया। सुबह जब मालिक उठा तो चोरी की घटना का पता चला। मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस को फरियादी शिवम पिता संतोष बघेल निवासी काछी मोहल्ला ने बताया कि उनकी सांवेर रोड पर फैक्ट्री है। चार दिन पहले उन्होंने उदयपुर के रहने वाले नरेश नामक युवक को घरेलू नौकर रखा था। नौकर ने तीन दिन तक घर में अच्छा काम किया। सात दिन पहले नौकर माल पर हाथ साफ कर गया। जब वह काम पर नहीं आया तो शिवम ने फोन किया। फोन बंद मिला। इस पर शक हुआ कि नौकर ही माल लेकर गया है। नौकर ऊपर के कमरे में सोता था। सुरक्षा की दृष्टि से घर पर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कैमरे में नौकर ऊपरी मंजिल से उतरता नजर आ रहा है, लेकिन माल ले जाते हुए फुटेज नहीं आए हैं। पुलिस ने नरेश का आधार कार्ड लेकर उदयपुर टीम रवाना की है। नौकर के पकड़ाने के बाद ही चोरी का पता चलेगा।
इंदौर
3 लाख नगद और सोने के जेवरात ले भागे चोर
- 04 Nov 2023



