Highlights

ग्वालियर

5 साल से अगस्त में मेहरबान है मानसून

  • 02 Aug 2021

ग्वालियर। शहर में 5 साल से अगस्त में औसत बारिश के कोटे से अधिक हो रही है। अगस्त में शहर का पुराना औसत कोटा 256.8 मिमी है। जबकि इस साल मौसम केंद्र द्वारा अगस्त का निर्धारित नया औसत बारिश का कोटा 218.7 मिमी है। 5 साल के दौरान अगस्त में सबसे अच्छी बारिश अगस्त 2017 में 361.2 मिमी जबकि अगस्त 2019 में 316.2 मिमी बारिश हुई थी। वहीं पिछले वर्ष 269.9 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार 5 अगस्त तक अंचल में बारिश का दौर अभी चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस माह भी सामान्य बारिश की संभावना है। वहीं तिघरा बांध में रविवार को 10 एमसीएफटी पानी आया है। इससे जलस्तर 720 फीट पर पहुंच गया। दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर पहुंचा: धूप निकलते ही दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर पहुंच गया। हालांकि दोपहर 3 बजे के बाद जैसे ही बारिश हुई मौसम में ठंडक आ गई। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़त के साथ 33 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 25 डिग्री दर्ज किया गया।