Highlights

मनोरंजन

500 करोड़ क्लब में पहुंची 'एनिमल'

  • 18 Dec 2023

'एनिमल' ने रणबीर कपूर को बॉलीवुड का वो सुपरस्टार बना दिया है, जिसके लिए वो हमेशा से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ शुरुआत करने वाले चेहरों में अब रणबीर का नाम भी शामिल है. संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर के कॉम्बिनेशन ने जनता को ऐसा क्रेजी बनाया है कि तीसरे वीकेंड में भी थिएटर्स में भीड़ लगातार बनी हुई है. इस शानदार क्रेज का असर ये है कि 'एनिमल' के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है. पहले दो वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और अब रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'एनिमल' का तीसरा वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई लेकर आया. 17वें दिन भी 'एनिमल' के शोज को अच्छी खासी ऑडियंस मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार को 12.8 करोड़ के नेट कलेक्शन के बाद, रविवार भी फिल्म के लिए सॉलिड जंप लेकर आया. रणबीर की फिल्म ने अपने तीसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 15-16 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने नए वीकेंड की शुरुआत 8.3 करोड़ कमाकर की थी. तीसरे वीकेंड में 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 36-37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दूसरे वीकेंड में कमाए 93.6 करोड़ के मुकाबले, तीसरे वीकेंड में आई कमी 60% के करीब ही है, जो आगे बढ़ती फिल्म के लिए आइडियल सिचुएशन है. 
साभार आज तक