Highlights

इंदौर

56 दुकान, स्कीम  54 एवं सराफा चौपाटी को डिस्पोजल फ्री बनाएंगे

  • 18 Aug 2022

महापौर द्वारा 56 दुकान एसोसिएशन पदाधिकारियो के साथ बैठक
इंदौर। शहर को और अधिक स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम जल्द ही शहर के बाजार को डिस्पोजल फ्री बनाने की तैयारी कर रहा है। इसी उददेश्यसे बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ एक बैठक आयोजित की।
  बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अभय राजनगावंकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा, महेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  इस मौके पर महापौर भार्गव द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर को डिस्पोजल व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से शहर के बाजारो, चौपाटी में सिंगल युज प्लास्टिक के साथ ही डिस्पोजल का उपयोग नही करने के संबंध में 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो से चर्चा की गई।
 इस पर 56 दुकान एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने  स्कीम नंबर 54 एवं सराफा को डिस्पोजल फ्री बनाने के साथ ही रियुज बर्तनो का उपयोग करने पर महापौर को सहमति प्रदान की गई।