हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अनुपम खेर आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्मों में अपने दमदार किरदार के जरिए अनुपम ने इंडस्ट्री ने अपनी बड़ी पहचान बना है और लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है। अपने 36 साल के फिल्मी करियर दौरान एक्टर ने बॉलीवुड को 500 से ज्यादा फिल्में दी हैं। अनुपम न सिर्फ फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अनुपम की लाइफ स्टोरी से जुड़ी कुछ बातें...
अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ। उनका शुरुआती जीवन काफी स्ट्रगल्स से भरा रहा। फिल्मों में आने से पहले अनुपम को रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी कई रातें गुजारनी पड़ीं और कभी फुटपाथ पर ही सोना पड़ा।
शिमला में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम एक्टर बनने की चाह में मुंबई आ गए। 28 साल की उम्र में अनुपम ने पहली फिल्म 'सारांश' में नजर आए। फिल्म में एक्टर ने 65 साल के आदमी का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से उन्हे खूब वाहवाही मिली।
आपको शायद ही मालूम हो कि अनुपम ने दो शादियां की हैं। साल 1992 में अनुपम के जीवन पर प्रकाशित मैग्जीन के आर्टिकल में बताया गया था कि उनकी पहली पत्नी का नाम मधुमालती था। मधुमालती से शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई, जिसके चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए।
साल 1985 में अनुपम खेर ने एक्ट्रेस किरण खेर से शादी की। अनुपन और किरण की मुलाकात चंडीगड के एक थिएटर में हुई थी। उस समय तक दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त थे, लेकिन कब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। बता दें एक्टर की दूसरी पत्नी किरण खेर ने भी अनुपम संग दूसरी शादी की है। अनुपम और किरण खेर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों के लिए एक उदाहरण की तरह नजर आती है।
500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम ने अलग-अलग रोल्स निभा कर सबका दिल जीत लिया। बता दें साल 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' के लिये अनुपम फिल्मफेयर का अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।
मनोरंजन
65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अनुपम खेर

- 07 Mar 2020