Highlights

इंदौर

8 वाहनों पर 54 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया

  • 07 Apr 2023

इंदौर। शहर में बिना परमिट चल रहे वाहनों के खिलाफ आरटीओ के निर्देश पर गुरुवार को अभियान जारी रखते हुए दो वैन, एक मिनी ट्रक व दो ऑटो रिक्शा जब्त किये गए।
आरटीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार आरटीओ व मंडलीय उडऩ दस्ते की टीम ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद भी चेकिंग अभियान जारी रखा और यात्री बसों सहित सार्वजनिक परिवहन वाहनों की जांच की। गुरुवार को विजय नगर चौराहे पर ड्राइव के दौरान 80 से अधिक बसों और अन्य वाहनों की जाँच की गई। हमने परमिट, बीमा, पीयूसी सर्टिफिकेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, प्रेशर हॉर्न और अन्य के लिए बसों की जांच की। मोटर वाहन अधिनियम के मानदंडों के उल्लंघन के लिए वाहन। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रखा जाएगा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और बिना मानदंडों के चलने वाले वाहनों की जांच करने के लिए वे शहर भर में बसों की अचानक जांच भी शुरू करेंगे।