शराब के लिए मारपीट
इंदौर। जवाहर टेकरी में बदमाशों ने एक व्यक्ति और उनके बेटों को पीट दिया। राकेश पिता कैलाश सोलंकी निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति की शिकायत पर चिन्टू वर्मा, सुरेश, संतोष और प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मारपीट में उसका छोटा भाई अजय और पिता कैलाश घायल हो गए। राकेश ने बताया कि आरोपी जवाहर टेकरी पर मिल गए थे। आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। इनकार करने पर आरोपियों ने उसके भाई और पिता के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। राकेश के सिर, हाथ, उसके पिता के चेहरे व भाई को दाहिने हाथ के कंधे पर चोट आई है।
20 लाख देने के बाद भी नहीं मिला प्लाट
इंदौर। प्लाट के लिए 20 लाख रुपए देने के बाद भी एक व्यक्ति को प्लाट नहीं मिला तो उसने पुुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि फरियादी शाकिर कुरैशी निवासी सम्राट नगर खजराना ने शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले उसने केशर ङ्क्षसह पिता शालिग्राम निवासी बिचौली हप्सी से 20 लाख रुपए में प्लॉट का सौदा किया था। इसके चलते फरियादी ने 20 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। वहीं रजिस्ट्री बाद में कराने की बात हुई। आरोपी ने बाद में न तो रजिस्ट्री की और न ही प्लॉट पर कब्जा दिया। रुपए देने के बाद फरियादी आरोपी के यहां चक्कर काटता रहा, लेकिन वह टाल देता। इस पर उसने पुलिस की शरण ली तो यहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। मामले में पुलिस ने चार साल बाद केस दर्ज किया।
सूने मकान से उड़ाए नकदी और जेवरात
इंदौर। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात चुरा ले गए। विजय नगर पुलिस के अनुसार नताशा करवरे निवासी स्कीम नंबर 74 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मई को वह दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक निजी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान बदमाश दरवाजे का नकूचा तोडकर अंदर घुसे और सोने की चेन, अंगूठी, टाप्स, कडे व 50 हजार रुपए चुराकर ले गया । वहीं एक अन्य वारदात लसूडिय़ा में हुई। जहां मनीष तिवारी निवासी तलावली चांदा के यहां पर भी चोरी की घटना हुई है। यहां बदमाश घर का ताला तोडकर एप्पल का लैपटाप चुरा कर ले गया। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात आरापियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सड़क चौड़ीकरण में बाधक मकान हटाए
इंदौर। मूसाखेड़ी इलाके में सड़क चौड़ीकरण में बाधित आठ मकान आज सुबह हटाने की नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान टीम ने लोगों को सामान हटाने के लिए कहा था। कुछ लोगों ने इस कासर्रवाई का विरोध भी किया तो कुछ ने मोहलत मांगी, लेकिन कार्रवाई कर दी गई।
ऑनलाईन ठगी के लौटाए दो लाख रुपए
इंदौर। ऑनलाइन ठगी के पांच शिकायतों में पुलिस ने एक लाख 98 हजार एक सौ रुपए वापस लौटाए हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि साइबर हेल्पलाइन पर अकरम, सपना, दीपक, ललिता और धर्मेश ने उनके साथ ठगी की शिकायत की थी। अकरम से 80 हजार 8 सौ रुपए, सपना से 19 हजार, धर्मेश से 17 हजार 7 सौ रुपए, ललिता से 30 हजार और दीपक से 50 हजार छह सौ रुपए की ठगी की गई थी। शिकायत के बाद उक्त रुपए वापस लौटाए गए।
एक म्युजिकल शाम इन्दौर पुलिस के नाम संगीत संध्या
इन्दौर। सब रंग सेंधवा के तत्वाधान में इंदौर माई मंगेशकर हाल में इंदौर पुलिस प्रशासन के नाम संगीत की महफिल सजी ।कार्यक्रम में बतौर अतिथि संपत उपाध्याय पुलिस उपायुक्त जोन 2 , अपर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव , टीआई अजय वर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास, प्रशांत चौबे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अनीस शेख ने देखो वीर जवानों थे ओमेगा चौहान के साथ तेरे चेहरे पर से नजर नहीं हटती गीत प्रस्तुत किया वहीं इंडियन आइडियल सीखा अंसारी के पान खाए सैयां हमार के गीत की प्रस्तुति दी गई। आप महान कुरेशी एवं कविता शाह ने दिल बेकरार है की प्रस्तुति दी और अनीश शेख ने संचालन किया।