Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 18 May 2022

सड़क पर बस रोककर सवारी बैठाई, बना चालान
इंदौर।   पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे थे इस दौरान एमवाय अस्पताल के सामने उपनगरीय बस क्रमांक एमपी19--5416 वर्मा बस के चालक द्वारा बीच सड़क पर बस रोककर सवारी बैठाई गयी । डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा भवरकुआँ चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अशोक कुमार भार्गव को उक्त बस रोककर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।भवरकुआँ चौराहा पर सूबेदार अशोक कुमार भार्गव द्वारा बस चालक को गलती का फोटो दिखा कर, लापरवाही के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी।

 12 कुख्यात बदमाशों में से 11 जिलाबदर
इंदौर ।  नगरीय इन्दौर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा शहर में शांति और सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर  हरिनारायणाचारी मिश्र के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा आज 12 कुख्यात बदमाशों में से 11 को जिलाबदर एवं 1 को निर्बन्धित किया गया है। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने, लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 कुख्यात बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, इन बदमाशों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए आज  आदेश पारित कर, 11 आरोपियों को जिलाबदर एवं 1 आरोपी को निर्बन्धित किया गया है।

लिंक भेजकर वृद्ध से की ठगी
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय गिरिराजशरण भारद्वाज निवासी कृष्णा अपार्टमेंट अन्नपूर्णा नगर ने रिपोर्ट लिखाई कि 8 मई को शाम साढ़े सात बजे उनके मोबाइल पर 7008937093 नंबर से लिंक आई। जिसे उन्होंने क्लिक किया और वे समझ पाते तब तक बदमाश ने उनके खाते से 41061 रुपए व दूसरी बार में 5080.65 रुपए की शापिंग कर ली। बाद में जब वृद्ध ने परिवार में मैसेज बताया तब उन्हें ठगी का पता चला। मामले में पुलिस ने कल उक्त नंबर के आधार पर केस दर्ज किया।