नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। महज 16 साल की शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में वह 34 गेंद पर 46 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं। इसके बाद उनके आइडल दिग्गज सचिन तेंडुलकर और धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने भी उनकी तारीफ की।
शेफाली ने अब तक टूर्नमेंट के तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने महज 66 गेंदें खेली हैं। विजय रथ पर सवार भारतीय महिला टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह भी बना ली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शेफाली (46 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने एक बार फिर आतिशी शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम की नाकामी के चलते टीम 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच सकी। फिर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस आसान दिख रहे लक्ष्य का भी शानदार बचाव किया और न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। शेफाली दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
खेल
T20 वर्ल्ड कप: 'वंडर गर्ल' शेफाली वर्मा की सचिन, सहवाग ने की तारीफ

- 28 Feb 2020