इंदौर पुलिस के बड़े अफसरों को शहर की सड़कों पर खड़ी कारे नजर नही आती पूरे शहर में क्रेन वसूली के अलावा कोई काम नही करती टॉवर चौराहे से लेकर भंवरकुआं, पलासिया थाने से साकेत सहित शहर भर में सड़क पर वाहन खड़े रहते क्रेन पर तैनात प्राइवेट व्यक्ति कार में लॉक करता फिर शुरू होता वसूली का खेल यदि इन वाहनों में जी पी एस लग जाये तो कहा क्रेन रुकी कोनसी गाड़ी पर लॉक किया किससे लेनदेन कर खोला वहाँ लगे सी सी टी वी कैमरे से ट्रैफिक पुलिस की पोल खुल जाएगी ? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर आये शंकर ललवानी के घर जाने के 10 मिनिट पहले ताबड़तोड़ ट्रैफिक के जवान कूदे और अचानक ट्रैफिक जाम सारे रास्ते बंद कर दिए लोगो से बतमीजी क्या नरोत्तम मिश्रा इसलिए इंदौर आये की उनकी पुलिस लोगो को ट्रैफिक के नाम पर तले? जैसे आज पुलिस जागी वैसे 12 माह क्रेन से वाहन उठते तो लोग ग्रहमंत्री को सर आंखों पर बैठा ले अन्यथा लोग मंत्री को भीड़ मे से कोसेंगे ही कि कोनसा इंदौर आकर अहसान किया ?
जनता कहिन
वसूली में अव्वल ट्रैफिक पुलिस जब मुख्यमंत्री, गृहमंत्री आते तो ही जगती है ?
- 09 Jul 2021