इंदौर । नवरत्न बाग स्थित श्री विजय मारुति हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ के साथ दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुरूआत हो गई है। महंत मंगलदास महाराज खाकी के सानिध्य में सुंदर काण्ड का हवन,महाआरती और भंडारा के कार्यक्रम होगे। श्रीराम दरबार में बुधवार दोपहर को अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया।इस मौके पर बलराम दास खाकी, मीना राणा शाह,दिनेश दुबे, महेश पाल विशेष रूप से उपस्थित थे। हनुमानजी को सिंदूर से शृंगार कर चोला चढ़ाया गया और पूरे परिसर को नए सिरे से श्रंगारित किया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे महाआरती होगी,उसके बाद सुंदरकांड की चौपाईयो का हवन होगा।शाम को महाआरती के बाद विशाला भंडारा होगा।
लघु रुद्र अभिषेक के साथ सुंदरकांड का पाठ
इंदौर। लोकमान्य नगर नवनिर्मित श्री मारुती देवस्थान हनुमान गढी पर तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन के अंतर्गत आज दूसरे दिन हनुमान जी का अभिषेक पवित्र तीर्थों के जल से तथा फलों के रसों से आथंग स्नान कराया गया एवं लघु रूद्र का पाठ संपन्न हुआ । उपस्थित सभी भक्तों ने भक्ति भाव में हनुमान जी की आराधना करी।
अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में इस भव्य अनुष्ठान का में भाग लिया। सायंकाल को प्रमोद चौहान द्वारा सुश्राव्य सुंदरकांड का पाठ हुआ। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव संघ के नेता बंडू जी वैशंपायन उषा ठाकुर पूर्व पार्षद पराग लौंडे अतुल जोशी ललित मोरे विश्वास खेर मनु भैया लोकरे अबू काका दीपक भैया पींगे टाइगर कोतवाल आदि उपस्थित थे।