इंदौर। अज्ञात बदमाशों ने कार चालक और उसके साथ वालों पर हमला किया। फरियादी निजी काम से कार से जा रहा था। अचानक उसकी कार का टायर फट गया। इस पर उसने कार के साइड पार्क कर टायर बदल रहा था। इसी दौरान उस पर हमला कर दिया। चंदन नगर पुलिस के अनुसार दुष्यन्त पिता गजासिंह राठौर निवासी नई बस्ती बिचौली मर्दाना की रिपोर्ट पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है । फरियादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह घर से अपनी कार से अक्षत गार्डन के पीछे स्कीम नम्बर 71 पहुंचा ही था, तभी कार का टायर अचानक फट गया। कार और खड़े ट्रक की टक्कर में कार के बायी तरफ नुकसान हुआ । इसके बाद फरियादी ने का टायर बदल रहा था, तभी चार अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहंचे और गालियां देते हुए बोले, तुम लोग इस कार में क्या कर रहे हो कहते हुए गालियां दी । इस पर फरियादी ने उनके द्वारा गाली देने का विरोध करते हुए बताया कि कार उन्हीं की है और वे टायर बदल रहे है। इस पर चारों ने उन फरियादी पर हमल कर दिया। इस दौरान उन्हीं में से एक युवक ने रोड़ पर पड़ी हुई लकड़ी उठाकर कार के आगे वाले कांच पर मार दी। जिससे मेरी कार के आगे का कांच फूटकर नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।
इंदौर
अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
- 08 Aug 2022