Highlights

इंदौर

अज्ञात वाहन ने रौंदा, सड़क हादसे में लेब टेक्नीशियन की मौके पर ही दर्दनाक मौत

  • 20 May 2022

इंदौर। समीपस्थ महू में गुरुवार को सिमरोल रेलवे ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना में लैब टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। करीबन 20 मिनिट तक शव रोड पर ही पड़ा रहा। कोई भी इमरजेंसी सेवा नहीं होने के चलते कोतवाली पुलिस के जवान ही खून से लथपथ लाश को थाने के वाहन में रख कर सिविल अस्पताल ले गए।
मृतक शहर की निजी पैथोलॉजी पर लैब टेक्नीशियन था। युवक का नाम राजेश पिता सेवाराम वाल्मीकि है जो शहर के समीप ग्राम मेमन्दी का निवासी था। राजेश रोज की तरह पैथोलॉजी से नाइट की जॉब कर घर की ओर जा रहा था तभी अचानक सिमरोल रेलवे ओवर बीच पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर राजेश की मौत हो गई। इसके पहले भी बार इस रेलवे ओवर ब्रिज पर हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही गुर्जरखेड़ा निवासी एक बालिका का भी इसी ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ था। इसके साथ ही किशनगंज रेलवे ओवर ब्रिज पर भी आए दिन हादसे हो रहे हैं।