Highlights

खंडवा

अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला, जवाब में किया हवाई फायर

  • 07 Jul 2023

खंडवा। गुड़ी वन परिक्षेत्र की सरमेश्वर बीट में गुरूवार को अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव शुरू करने से वन अमले को जवाब में हवाई फायर करना पड़ा।
इस घटना के बाद वन अमले को उल्टे पैर लौटना पड़ा। वन भूमि पर पेड़ों की कटाई फसल नवाड़ बोने से अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन विभाग की कोशिशों के बाद भी जंगल तेजी से कट रहा है। अतिक्रमणकारी बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी सरमेश्वर मनीष पांडे ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे वन परिक्षेत्र गुड़ी के कक्ष क्रमांक 760 की सीताबेड़ी बीट में कुछ अतिक्रमणकारियों ने मक्का की बोवनी कर रखी थी। वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुरूवार सुबह वन परिक्षेत्र खालवा, पश्चिम कालीभीत,सरमेश्वर व गुड़ी से करीब 80 अधिकारी- कर्मचारियों का स्टाफ जंगल में पहुंचा था।
खेत तैयार कर लगाई गई मक्का की फसल को हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों पर गोफन से पत्थर चलाना शुरू कर दिया और कर्मचारियों को चारो तरफ से घेर लिया। एसडीओ फारेस्ट विनोद वर्मा के नेतृत्व में गई टीम की सुरक्षा के लिए हवाई फायर करने की चर्चा है। इसके बाद अतिक्रमणकारी पीछे हटने पर वन अमला लौट सका। इस दौरान वन क्षेत्र में निगरानी के लिए उड़ाए गए ड्रोन को भी अतिक्रमणकारियों ने गोफन से पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी खालवा रविकांत जैन ने बताया की घटना के दौरान उनके द्वारा उड़ाया गए ड्रोन की पत्थर लगने से पंखुड़ी टूट गई।
सैकड़ों हैक्टेयर वन भूमि पर कब्जा
गुरुवार को गुडी वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण और नवाड रोकने के लिए जेसीबी से गड्डे खोदने का कार्य किया जा रहा था। तभी जंगल में छुपे तीस से चालीस अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। विदित हो कि वन भूमि पर नवाड के लिए अतिक्रमणकारियों को बारिश के सीजन का इंतजार रहता है। इस दौरान वे फसल बोने की तलाश में रहते है। सूत्रों का कहना है कि गुड़ी वन परिक्षेत्र में सैंकड़ों हैक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने नवाड की जमीन पर बुआई कर दी है।
इस संबंध में डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि गुड़ी वन परिक्षेत्र के सर्मेश्वर मे कारवाई के लिए टीम गई थी जहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव की सूचना है। टीम द्वारा जवाबी कारवाई खदेड़ने का प्रयास किया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गोली चलाने की पुष्टि टीम लौटे पर चर्चा के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। जंगल में अतिक्रमण रोकने के लिए टीम लगातार गश्त कर रही है।