Highlights

इंदौर

अधिकारियों से बोली गुंडे बदमाशों पर तुरंत करें कार्रवाई

  • 21 Oct 2022

पैदल घूमी विधायक उषा ठाकुर, सुनी लोगों की समस्या,
इंदैर। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने महू के वार्ड नंबर 7 में जाकर लोगों की समस्या जानी। कुछ दिन पहले ही मंत्री ठाकुर ने डाक बंगले में जनता दरबार भी लगाया था। उसके बाद गुरुवार को फिर लोगों की समस्या सुनने सड़क पर उतरी और पैदल चलकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी।
यहां पीठ रोड पर मंत्री से बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुलभुत सुविधाओं की बात कही वहीं बिजली के बिल ज्यादा आने को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर मंत्री ठाकुर ने समस्या का निराकरण करने की बात कही। कुछ महिलाओं ने गुंडे बदमाशों को लेकर शिकायत की तो मंत्री उषा ठाकुर ने तुरंत महू टीआई को फोन लगाने को कहा और ऐसे आपराधिक लोगों पर तुरंत उचित कार्रवाई करने की बात कही।