इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र में तीन इमली ब्रिज के पास एक अधजला हुआ शव मिला। शव के पास में कुछ अधजले पुतले भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कल मिली लाश के बाद पुलिस ने प्रयास करते हुए मृतक की शिनाख्त कर ली है। मामले में उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बुधवार को तीन इमली पुलिया के नीचे यह शव मिला है। क्षेत्र में कई दुकानें हैं और उनके आगे पुतले लगे रहते हैं। शव के पास कुछ जले हुए पुलते भी मिले हैं। साथ ही कुछ कपड़े भी पड़े हैं। जहां यह घटना हुई है वहां पर सामान्यत: मजदूरी करने वाले लोग या बाहर से आने वाले लोग आते हैं। पुलिस को शक है कि घटना शराब के नशे में हो सकती है। हो सकता है मृतक ने रात में ठंड के बाद अलाव जलाया हो और शराब के नशे में आग लग गई हो। हालांकि पुलिस किसी भी तरह की आशंकाओं से इंकार नहीं कर रही है। पुलिस ने प्रयास करते हुए मृतक की शिनाख्त इरफान निवासी आजाद नगर के रूप में बताया जाता है कि वह नशे का आदि था और पत्नी व परिवार से अलग रह रहा था। नशे की बात सामने आते ही पुलिस ने उसके दोस्तों की जानकारी जुटाई और अब उनसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इंदौर
अधजले शव की पुलिस ने की शिनाख्त
- 12 Jan 2023