Highlights

इंदौर

अपनी प्राथमिकताओं को जमीन पर लाने की कवायद में जुटे महापौर

  • 25 Aug 2022

शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में हुई हाई लेवल मीटिंग
इंदौर। सबसे क्लीन सिटी की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जमीनी प्रयास शुरू कर दिए है। इसी उद्देश्य को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई है...मीटिंग में महापौर के साथ कलेक्टर मनीष सिंह,निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा और सांसद शंकर लालवानी मौजूद थे। मीटिंग के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आने वाले समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में आधुनिक उन्नति का प्रयास है,जिसका एक बड़ा पहलू मेट्रो ट्रेन के रूप में भी हमारे सामने आने वाले है...ऐसे में भविष्य के इंदौर में ट्रैफिक की गतिशीलता निर्बाध रूप से सक्रिय रह सके। इस उद्देश्य को लेकर पहली महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई है।
 बैठक में  वाहनों की संख्या और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग के बीच के तालमेल से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए गए है। इन फैसलों को कई अन्य सुझावों के साथ अमलीजामा पहनाया जाएगा,ताकि शहर को ट्रैफिक के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट बनाया जा सकें। महापौर ने दोहराया कि शहर की यातायात व्यवस्था को स्वच्छता की तर्ज पर सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाना उनकी प्राथमिकता है और इस लक्ष्य के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जाएंगे।