इंदौर। वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है और उसके साथ ही सायबर अपराध का दायरा भी बढ़ा है। आम आदमी इंटरनेट का उपयोग तो कर रहा है, लेकिन सतर्कता व सुरक्षा उपायों से अनभिज्ञ है। सायबर अपराधी सायबर स्पेस का असुरक्षित ढंग से उपयोग करने वाले को निशाना बनाते हैं। इसके लिए वे स्पैम ईमेल, फिशिंग, वायरस, फर्जी काल, बुलिंग, स्टाकिंग, ग्रुमिंग, सोशल साइट्स पर पहचान छुपाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क स्थापित कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन सबसे बचने के लिए जागरूक व सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक व सतर्क करें। यह बात इंदौर के एक निजी विद्यालय में ह्यसायबर सुरक्षा व जागरूकताö विषय पर हुए सेमिनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. वरुण कपूर ने कही। शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। कभी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें।
इंदौर
अपराध का शिकार होने से बचने के लिए सावधानी से करें इंटरनेट का उपयोग- कपूर
- 24 Oct 2022