Highlights

इंदौर

आईडीए को निगम का 100 करोड़ का नोटिस

  • 15 Oct 2022

इंदौर। इंदौर नगर निगम ने इंदौर विकास प्राधिकरण को बकाया टैक्स के रूप में 100 करोड़ रुपए की राशि जमा करने का नोटिस दिया है। इस नोटिस के परिप्रेक्ष्य में वसूली करने के लिए आज कल में नगर निगम की टीम प्राधिकरण जाएगी।
नगर निगम के द्वारा हमेशा ही दीपावली के त्यौहार के पहलेवसूली का अभियान चलाया जाता है। इसके अंतर्गत जितना ज्यादा संभव होता है उतना ज्यादा राजस्व संग्रहित करने की कोशिश की जाती है। इसी कोशिश के चलते हुए नगर निगम के द्वारा हाल ही में इंदौर विकास प्राधिकरण को भी 100 करोड रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा गया है कि उसकी विभिन्न योजनाओं की खाली पड़ी जमीन के संपत्ति कर के रूप में यह राशि जमा करवाएं। यह नोटिस मिलने के बाद भी प्राधिकरण के द्वारा अभी तक इस नोटिस के परिपेक्ष्य में कोई राशि जमा नहीं कराई गई है। इसके परिणाम स्वरूप अब इंदौर नगर निगम की टीम वसूली करने के लिए प्राधिकरण पर जाएगी। निगम की ओर से उपायुक्त लता अग्रवाल अपनी टीम के साथ  प्राधिकरण के रेसकोर्स रोड स्थित भवन पर जाएंगी। वहां पर जाकर उनके द्वारा इस बात के लिए दबाव बनाया जाएगा कि बकाया टैक्स की राशि को प्राधिकरण जमा कराएं। यह तो तय है कि प्राधिकरण के अधिकारी एक बार में में एक मुश्त एक सौ करोड़ रुपए की राशि जमा नहीं कराएंगे लेकिन फिर भी जितना ज्यादा से ज्यादा पैसा जमा करवाया जा सकता है उतना जमा करवाने की कोशिश निगम की टीम के द्वारा की जाएगी।