Highlights

इंदौर

आज होगा गडकरी के हाथों 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

  • 01 Aug 2022

केंद्रीय मंत्री कई सौगात देने के लिए आज इंदौर आएंगे
समारोह में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री उपस्थित रहेंगे , वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण भी होगा, केंद्रीय मंत्री सपत्नीक नाना महाराज तराणेकर सपाद जन्म शताब्दी महोत्सव में भी शिरकत करेंगे
इंदौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 1 अगस्त सोमवार को 119 किलोमीटर लम्बी पांच बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने इंदौर आ रहे है। दोपहर 12 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में गडकरी के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।  सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद वे शहर में आयोजित नाना महाराज तराणेकर सपाद जन्म शताब्दी महोत्सव में भी शिरकत करेंगे।
शंकर लालवानी ने बताया कि  केंद्रीय मंत्री गडकरी के पास इंदौर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई मांगें रखी थी। इन प्रोजेक्ट्स से आवाजाही सुधरेगी और लोगों को जाम और हादसों से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों का तेज गति से विकास होगा।
मई माह में इंदौर आए थे
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मई महीने में इंदौर आए थे। यहां वे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रोग्राम के साथ ही अन्य प्रोग्राम में शामिल हुए थे।  इंदौर में केंद्रीय मंत्री गडकरी दो महीने बाद दूसरी बार इंदौर आ रहे है।  इस बार गडकरी के साथ उनकी पत्नी भी समारोह में रहेंगी।  
शंकर लालवानी ने बताया कि  केंद्रीय मंत्री गडकरी के पास इंदौर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई मांगें रखी थी। इन प्रोजेक्ट्स से आवाजाही सुधरेगी और लोगों को जाम और हादसों से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों का तेज गति से विकास होगा।  गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मई महीने में इंदौर आए थे। यहां वे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रोग्राम के साथ ही अन्य प्रोग्राम में शामिल हुए थे।  
नितिन गडकरी सहपत्नी कार्यक्रम में होंगे शामिल
श्री नाना महाराज तराणेकर सपाद जन्म शताब्दी महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 1 अगस्त से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन इंदौर के बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। तारक तराणेकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन एवं ग्रंथ विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि नितिन गडकरी होंगे वे इस आयोजन में पत्नी कंचन गडकरी भी शामिल होगी। विशेष अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण सुमित्रा महाजन रहेंगी। इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री करीब दो घंटे रहेंगे। रात 8 बजे चैतन्यवाणी सुमधुर अभंग एवं गीतों का प्रोग्राम भी होगा। इसमें अंजली और नंदिनी गायकवाड़ एवं समूह अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं 2 अगस्त को सुबह 7 बजे विभिन्न प्रोग्राम होंगे।
मुख्यमंत्री 11 बजे इंदौर आएंगे
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान सोमवार, एक अगस्त को इंदौर आएंगे। वे सुबह 11:35 बजे वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात वे वायुयान द्वारा दोपहर 1:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। वे उज्जैन के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि 9 बजे कार द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात्रि 9:10 बजे वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
 लोक निर्माण मंत्री भार्गव भी शामिल होंगे कार्यकम में
  लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री  गोपाल भार्गव 1 अगस्त को सुबह 11.35 बजे इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित इंदौर क्षेत्र की विभिन्न राष्ट्रीय सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे इंदौर से भोपाल के लिये रवाना होंगे।